उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भगवान श्रीराम हम सबके आदर्श हैं : आशुतोष पांडेय

भगवान राम हमारे आदर्श हैं l उनके आदर्शों को ही रामलीला के माध्यम से कलाकार प्रस्तुत करते हैं और हमारे समाज को दिशा देते हैं l यह बात आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं भोगनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी आशुतोष पांडेय ने राम लीला के मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए कही l

Story Highlights
  • इसके पूर्व उन्होंने राम,  लक्ष्मण और सीता की आरती भी की l
  • उन्होंने कहा कि राम, लक्ष्मण, भरत और सीता जी  समाज के लिए अपने जीवन में महान आदर्श प्रस्तुत किए है l
पुखरायां, रामसेवक वर्मा l भगवान राम हमारे आदर्श हैं l उनके आदर्शों को ही रामलीला के माध्यम से कलाकार प्रस्तुत करते हैं और हमारे समाज को दिशा देते हैं l यह बात आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं भोगनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी आशुतोष पांडेय ने राम लीला के मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए कही l वह कल शाम भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के पुरानी बस्ती स्थित सुखाई तालाब पर बजरंग रामलीला समिति के द्वारा आयोजित 97वी रामलीला महोत्सव का अनावरण करने के बाद रामलीला मंच से नागरिकों को संबोधित कर रहे थे l इसके पूर्व उन्होंने राम,  लक्ष्मण और सीता की आरती भी की l उन्होंने कहा कि राम, लक्ष्मण, भरत और सीता जी  समाज के लिए अपने जीवन में महान आदर्श प्रस्तुत किए है l
इसके बाद माननीय आशुतोष पांडेय अपने जनसंपर्क पर मलासा विकासखंड के गांव पचलख पहुंचे और वहां पर उन्होंने श्री बांके बिहारी झांकी एवं जागरण कमेटी के द्वारा  आयोजित श्री कृष्ण रास लीला का अनावरण किया l उन्होंने लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र और  बाल लीला से समाज को सही दिशा मिलती है l भगवान श्री कृष्ण ने प्रेम को अपने जीवन की  लीलाओं द्वारा समाज के लिए महान आदर्श प्रस्तुत किए हैं l आम आदमी पार्टी धार्मिक मंच पर राजनीति की बात नहीं करती परंतु वह लोगों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्न शील है l
इस अवसर पर बजरंग रामलीला कमेटी सुखाई तालाब पुखरायां के अध्यक्ष विमल सचान, प्रबंधक गोपाल अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष हर्ष गुप्ता, महामंत्री संजय सचान, संयोजक सुनील सचान, सह संयोजक राम किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, नरेश सचान, रोहित बाजपेई, अनुराग शुक्ला, राम शंकर पांडेय, संजू श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, विमल किशोर पांडे, पप्पू पंडित, शिवम रावत, इंद्र कुमार दिवाकर तथा  श्री कृष्ण रासलीला के संयोजक आशु तिवारी, संस्थापक कमलेश पाठक, अध्यक्ष शिव कुमार राठौर, कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी, व्यवस्थापक प्रभु शंकर शुक्ला, गगन गुप्ता, राहुल तिवारी, करण यादव, आकाश द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, रौनक तिवारी, राजा द्विवेदी, आकाश सविता, निखिल शुक्ला, भूरा मिश्रा, विशाल सविता, देवेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे l
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button