गोवर्धन तहसील राजस्व अधिवक्ता फोरम ने अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्या में शामिल अपराधियों को पड़कर फांसी देने की मांग
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ एवं धार्मिक स्थल गोवर्धन धाम में गोवर्धन तहसील राजस्व अधिवक्ता फोरम के नेतृत्व में कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या कर शवको नहर में नग्न अवस्था में प्राप्त हुआ इनकी हत्या में शामिल अपराधियों शीघ्र ढूंढ कर अधिवक्ताओं ने दोषी अपराधी के खिलाफ फांसी की मांग की शोक दिवस मनाया ज्ञापन के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट प्रदेश लागू करने की मांग की.
एजेंसी,गोवर्धन मथुरा : विश्व प्रसिद्ध तीर्थ एवं धार्मिक स्थल गोवर्धन धाम में गोवर्धन तहसील राजस्व अधिवक्ता फोरम के नेतृत्व में कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या कर शवको नहर में नग्न अवस्था में प्राप्त हुआ इनकी हत्या में शामिल अपराधियों शीघ्र ढूंढ कर अधिवक्ताओं ने दोषी अपराधी के खिलाफ फांसी की मांग की शोक दिवस मनाया ज्ञापन के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट प्रदेश लागू करने की मांग की.
आपको बताते चलें विगत दिनों कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अगवा कर लिया गया इसके संबंध में उनके पति के द्वारा गुमशुदी दर्ज उनका शव नहर के पास में नग्न अवस्था में मिला आए दिन अधिवक्ताओं के साथ में हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे मामले घटित हो रहे हैं लेकिन प्रत्येक सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा कानून को प्रदेश में लागू नहीं किया गया है दिन प्रतिदिन पूरे भारतवर्ष में कहीं ना कहीं अधिवक्ताओं की हत्या के समाचार आ रहे हैं लेकिन हमारे प्रदेश सरकार मौन बैठी हुई है और निरंतर अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है.
जिससे हमारा अधिवक्ता समाज में सनसनी फैल गई है और हड़कंप मचा हुआ है इसी के प्रणाम स्वरूप हमनेकासगंज की हॉनर महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को खो दिया आज मोहनी तोमर के साथ में यह वारदात की गई है कल किसी अन्य अधिवक्ता के साथ वारदात हो जाएगी लेकिनसरकार मौन होकर अधिवक्ताओं की हत्याओं को देख रही है यह बड़ा निंदनीय और विचारणीय विषय है प्रदेश सरकार के लिए उत्तर प्रदेश की योगी बाबा सरकार से हमारी और अधिवक्ता समाज की यही मांग है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून शीघ्र लागू को किया जाए और जिसमें सजा के तौर पर अधिवक्ताओं पर करने वाले अपराधों के खिलाफ अपराधियों को मृत्यु दंड की सजा हो.
शोक व्यक्त कलवाने वालों में राजस्व अधिवक्ता फोरम संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी युवराज कात्यायन पचौरी पूर्व अध्यक्ष गोपाल प्रसाद शर्मा राहुल मोहन शर्मा मनीष मोहन शर्मा पूरनलाल त्रिलोकी नाथ शर्मा विनोद कुमार शर्मा घनश्याम सैनी सत्यवीर सोलंकी पहलाद शर्मा भूपेश भारद्वाज प्रहलाद जोशी बिना सिंह लक्ष्मण गुर्जर प्रेमचंद शुगर सिंह सुनील अटरिया चेतन शर्मा राजू कार्यालय प्रभारी शहर सैकड़ो अधिवक्ता शोक व्यक्त किया और अधिवक्ता प्रोडक्शन कानून शीघ्र लागू करने की मांग की अन्यथा अधिवक्ता समाज सड़कों पर आकर अपने अधिकार को प्राप्त करेगा और अधिवक्ता विरोधी सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी.