गौरी शंकर पी.जी. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए
कानपुर देहात के झींझक कस्बे में स्थित गौरी शंकर पी.जी. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक डॉ ललित नारायण मिश्रा व कॉलेज स्टाफ ने स्मार्ट फोन वितरित किये।
राहुल कुमार/झींझक : कानपुर देहात के झींझक कस्बे में स्थित गौरी शंकर पी.जी. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक डॉ ललित नारायण मिश्रा व कॉलेज स्टाफ ने स्मार्ट फोन वितरित किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के भविष्य का चिंतन करते हुए यह स्कीम लागू की है। इस स्कीम के तहत स्मार्टफोन निशुल्क वितरित किया जा रहा है। जिसमे बीए, बीएससी और बीएड के कुल 342 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कॉलेज के प्रबंधक डॉ ललित मिश्रा ने कहा ये स्मार्ट फोन निश्चित रूप से छात्र छात्राओं के भविष्य को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ ललित नारायण मिश्रा प्राचार्या अरुणा शुक्ला,दीपशिखा रामदर्शिनी कुशवाहा नेहा गुप्ता सुशील अवस्थी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।