गौवंश के बीमार होने की सूचना पर तुरंत पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी
भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मलासा विकासखंड के मलासा गांव स्थित नंदी गौशाला में सोमवार को एक गौवंश की बीमारी की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बीमार गौवंश का उपचार कराया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मलासा विकासखंड के मलासा गांव स्थित नंदी गौशाला में सोमवार को एक गौवंश की बीमारी की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बीमार गौवंश का उपचार कराया गया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बताते चलें कि विकासखंड मलासा के मलासा गांव स्थित नंदी गौशाला में करीब 250 से अधिक जानवर संरक्षित किए गए हैं।
प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ ने बताया कि गौआश्रय स्थल पर अभी करीब 40 क्विंटल भूसे का स्टॉक रखा है।वहीं गौवंश के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है।गौआश्रय स्थल पर साफ सफाई तथा गौवंश की देखरेख हेतु 10 कर्मचारियों को लगाया गया है।वहीं सोमवार को अचानक एक गौवंश के बीमार होने पर सूचना पशु चिकित्साधिकारी को दी गई।
सूचना मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ आलोक सचान ने मौके पर पहुंचकर गौवंश के उपचार का समुचित प्रबंध कराया।वहीं उन्होंने गौआश्रय स्थल पर कर्मचारियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।इस मौके पर पंचायत सचिव मो जावेद,कर्मचारी मुलायम सिंह आदि मौजूद रहे