उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

ग्राम पंचायत भाल में बीईओ एवं एसआरजी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक

प्राथमिक विद्यालय भाल द्वितीय विकास खण्ड राजपुर में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत नाटिका "संदेशे आते हैं", नव देवियों पर आधारित झांकी एवं "हे कालरात्रि हे कल्याणी" गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा

Story Highlights
  • वार्षिकोत्सव में उपस्थित ग्रामीणों को दिलाई मतदाता शपथ

 राजपुर। प्राथमिक विद्यालय भाल द्वितीय विकास खण्ड राजपुर में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत नाटिका “संदेशे आते हैं”, नव देवियों पर आधारित झांकी एवं “हे कालरात्रि हे कल्याणी” गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद गत शैक्षिक सत्र के प्रथम स्थान पर रहे बच्चों दीपांशु अक्षत खुशी सचिन इकरा को बी ई ओ एवं एसआरजी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी हरि गोविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया एवं अध्यक्षता पूर्व डायट प्रवक्ता अर्जुन सिंह कुशवाहा ने की।

समापन अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा किसी भी स्तर पर महंगे कान्वेंट विद्यालयों से कमतर नहीं है । एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने सभी से निजी विद्यालयों के स्थान पर परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन की अपील की। वही स्वीप नोडल अनन्त त्रिवेदी द्वारा आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करते हुए उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अतुल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद दीक्षित अनिल पोरवाल राजाराम कुशवाहा सुशील यादव अरविंद कटियार एआरपी सौरभ सचान कन्हैयालाल अजीत कटियार अखिलेश कटियार शिक्षक अंकित कुमार पुनीत मिश्रा रमा मिश्रा प्रियंका चंद्र प्रकाश सिंह सुधीर गुप्ता आशीष सेंगर ज्ञानेंद्र दीक्षित दीपक वर्मा नागेंद्र दीक्षित देवेंद्र सिंह सोमिल कटियार अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टी एन कुलश्रेष्ठ ने किया।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button