लखनऊउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रेरणा ओजस के अन्तर्गत समूह की महिलाएं एलईडी बल्ब ( 9 वाट ) मैन्यूफैक्चरिंग करके पाएगी रोजगार – शैलेंद्र द्विवेदी

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद आदर्श गाव  ग्राम पंचायत बेंती के उधमिता केंद्र में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई

Story Highlights
  •  ग्रामीण व शहरीय घर को मिलेगा मात्र 70 रुपए में एलईडी बल्ब (9 वाट )

लखनऊ, अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद आदर्श गाव

ग्राम पंचायत बेंती के उधमिता केंद्र में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई. इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य करेगी और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली महिला को प्रति पीस 7 रुपए दिए जाएँगे और बिक्री करने वाली महिला को 8 रुपए दिए जाएँगे ।

हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जाएगा और 25 अप्रैल तक महिलाओं का 1 दिवसीय प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा ।महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

 

एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा जबकि यही बल्ब मार्केट में 100 रुपए कामिलता है ।

और इस बल्ब की 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी । ये बल्ब प्रेरणा ओजस के ब्रांड के तहत लाँच किया जा रहा है इस बल्ब को पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुँचाने का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा ।

प्रेरणा ओजस के मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी )शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया की

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत बेंती में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य करेगी और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली महिला को प्रति पीस 7 रुपए दिए जाएँगे और बिक्री करने वाली महिला को 8 रुपए दिए जाएँगे ।

हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जाएगा और 25 अप्रैल तक महिलाओं का 2 दिवसीय प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा ।महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

 

एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा जबकि यही बल्ब मार्केट में 100 रुपए कामिलता है ।

और इस बल्ब की 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी । ये बल्ब प्रेरणा ओजस के ब्रांड के तहत लाँच किया जा रहा है इस बल्ब को पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुँचाने का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button