कानपुर देहात में मोबाइल चोरी मामले में शातिर गिरफ्तार,भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना रनियां पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है

पुखरायां।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना रनियां पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि बीते शनिवार को रनियां कस्बे के कुशल फूड प्राइवेट लिमिटेड के पास सर्विस रोड से गुजर रहे एक युवक का मोबाइल फोन छीन शातिर फरार हो गया था।मामले में पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।रविवार को पुलिस टीम को सफलता हाथ लग गई।पुलिस टीम ने आरोपी गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा निवासी भानुप्रताप सिंह उर्फ मोनू को रनियां कस्बे से एसबीआई बैंक के पास दबोच लिया।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.