सांसद प्रत्याशी छोटेलाल खरवार का हुआ जोरदार स्वागत
चकिया, चन्दौली। चकिया विधानसभा के ग्राम पंचायत तिलौरी के एक निजी लान व सैदूपुर में लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सांसद प्रत्याशी छोटेलाल खरवार का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शानदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का भी जोरदार स्वागत व अभिनंदन कर चुनावी मुद्दों को लोगों के बीच में रखा गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य दशरथ चंद्र सोनकर, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बब्बन यादव, जन अधिकार पार्टी विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सिंह कुशवाहा, युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुशवाहा, सतीश सिंह, शिवकुमार मोदनवाल, राजकुमार विश्वकर्मा, अरशद खान, सैदूपुर से पूर्व प्रधान शैलेंद्र सिंह मौर्य,मनोज कुमार, राजेश कुमार, वासुदेव मौर्य, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।