उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
चक्रवात ‘‘विपरजॉय‘‘ को देखते हुए नागरिकों को तूफानी चक्रवात से बचने के लिए आवश्यक निर्देश निर्गत
जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि चक्रवात ‘‘विपरजॉय‘‘ को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को इस तूफानी चक्रवात से बचने के लिए कुछ निर्देश निर्गत किये है.
अमन यात्रा कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि चक्रवात ‘‘विपरजॉय‘‘ को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को इस तूफानी चक्रवात से बचने के लिए कुछ निर्देश निर्गत किये है, जो इस प्रकार है,-
1-इस दौरान निचले स्थानों पर जाने से बचे।
2- इस दौरान घर के अन्दर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बन्द रखें।
3- इस दौरान कहीं सुरक्षित स्थान ढूंढ ले लेकिन पेड़ के नीचे कदापि न रूकें।
4- बिजली के किसी भी सामान को हाथ से न छुये।
5- इस दौरान साहसिक पर्यटन करने से बचे।
6- बागवानी कृषि और सब्जियों की रक्षा के लिए प्रर्याप्त प्रबन्ध करें।