कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों ने बढ़ाया जनपद का मान 

बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में जनपद के दो शिक्षकों ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।

Story Highlights
  • जनपद कानपुर देहात के दो शिक्षकों का चतुर्थ राज्य स्तरीय कला एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर हुआ चयन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में जनपद के दो शिक्षकों ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। टीचिंग, लर्निंग मैटेरियल का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता को किस तरह से सुधारा जा सकता है विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के अमित कौशल सहायक अध्यापक संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बकसपुरवा मैथा का उच्च प्राथमिक स्तर गणित एवं पारुल निरंजन प्राथमिक विद्यालय उसरी रसूलाबाद क्षेत्र का प्राथमिक स्तर भाषा में चयन राज्य स्तर पर किया गया है।

 

इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उप्र द्वारा 12, 13, 14 एवं 15 सितंबर को किया गया था। एससीईआरटी के निदेशक डॉ पवन कुमार सचान द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम समस्त डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय निर्णायक मण्डल द्वारा लार्निंग आउटकम संबद्धता एवं संप्राप्ति में सामग्री की उपयोगिता, कक्षा कक्ष में सामग्री की उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप, विकसित सामग्री की व्यवहारिकता, समयांतर्गत निर्माण एवं न्यूनतम लागत के आधार पर अंक प्रदान किए गए।

संपूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के चार वर्गों में प्राथमिक स्तर (भाषा), प्राथमिक स्तर ( गणित), उच्च प्राथमिक स्तर (विज्ञान) एवं उच्च प्राथमिक स्तर ( गणित ) के विजेता प्रतिभागियों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आमंत्रित किया गया था जिसमें जनपद के दो शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हें बाद में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी मैथा/रसूलाबाद मनोज कुमार पटेल एवं साथी शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर चयनित दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button