चुनाव आचार संहिता के बाद 18 लोगों पर दर्ज हुआ डकैती का मामला
सटटी थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी, हिस्ट्रीशीटरों और वर्तमान प्रधान समेत अट्ठारह लोगों के विरुद्ध डकैती सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालांकि पहले से भी सटटी गांव भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का सबसे बदनाम गांव है जहां पर सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं

- डकैती मामले में प्रधान समेत टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल
पुखरायां। सटटी थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी, हिस्ट्रीशीटरों और वर्तमान प्रधान समेत अट्ठारह लोगों के विरुद्ध डकैती सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालांकि पहले से भी सटटी गांव भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का सबसे बदनाम गांव है जहां पर सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं।
थाना सटटी में दर्ज हुई इस एफआईआर के अनुसार थाना क्षेत्र के सटटी गांव निवासी ओसामा पुत्र अरशद ने बताया कि उसका मकान सटटी गांव में मौजा 276 मि. मैं स्थित है जो की उनके दादा लियाकत अली के नाम दर्ज है। दिनांक 19 सितंबर 2023 को अपने मकान में छज्जे के सपोर्ट के लिए तीन पिलर बनवा रहा था। इस समय अचानक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल लतीफ, हारुन पुत्र सुक्कू, इरफान प्रधान पुत्र मकबूल, सारून पुत्र हारून, ताज पुत्र हारून, बाटल पुत्र हारून, चांद बाबू पुत्र हारून, कलीम पुत्र अब्दुल सलाम, कलाम पुत्र अब्दुल सलाम, अकील पुत्र अब्दुल सलाम, इश्तियाक पुत्र इब्राहिम, मुस्ताक पुत्र इब्राहिम, आराफ पुत्र इब्राहिम, वासिफ पुत्र कलाम ,अनवर पुत्र रमजानी, मासूम पुत्र कलाम, लाला पुत्र शरीफ लोग घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से एक राय होकर अचानक हमला बोल दिया परिवार में बच्चों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गाली गलौज करते हुए निर्मला दिन फ्लेयरों को गिरा दिया और दुकान का सामान उठा ले गए। पीड़ित वादी ओसामा की तहरीर पर धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत थाना सटटी धारा 394,323,504,506,452,427, 34 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.