चुनाव के दौरान व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो खैर नहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत शुक्रवार को डेरापुर थाना पुलिस ने सीआईएसएफ जवानों संग कस्बा मुंगीसापुर में पैदल मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा है
पुखरायां।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत शुक्रवार को डेरापुर थाना पुलिस ने सीआईएसएफ जवानों संग कस्बा मुंगीसापुर में पैदल मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा है।शुक्रवार को थाना डेरापुर पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ कस्बा मुंगीसापुर में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
साथ ही साथ असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को पुलिस ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि चुनाव में अगर किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है।निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।इस दौरान अगर उन्हें कस्बे में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हो सके।इस मौके पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।