कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

छत के उपर रखे पुआल में लगी आग, समय रहते पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू

घाटमपुर थाना क्षेत्र के हथेरुआ गांव में छत के ऊपर रखे पुआल पर आग लग गई. आग लगी देख पड़ोसियों ने समय रहते आग पर पानी डालकर काबू पाया. जिससे गृहस्थी खाक होने से बच गई।

घाटमपुर, कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के हथेरुआ गांव में छत के ऊपर रखे पुआल पर आग लग गई. आग लगी देख पड़ोसियों ने समय रहते आग पर पानी डालकर काबू पाया. जिससे गृहस्थी खाक होने से बच गई।

 

जानकारी के अनुसार हथेरुआ गांव निवासी रामबालक के मकान की छत में एक ट्राली पुआल रखा था। दोपहर में खाना बनाने के बाद घर की महिलाओं ने लकड़ियों मे पानी डालकर आग बुझा समझकर पुआल के पास रख दिया। परंतु उन्ही लकड़ी से निकली चिंगारी से पुआल मे आग लग गई।

 

आग लगी देख घर में मौजूद महिला ने शोर किया,तो पड़ोसियों ने छत में चढ़कर बाल्टियों के सहारे पानी डालकर आग पर काबू पाया। पड़ोसियों की सक्रियता के चलते रामबालक की गृहस्थी खाक होने से बच गई।.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button