छात्रों ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर बांधे मुखर स्वर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर, अकबरपुर महाविद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
- अकबरपुर महाविद्यालय में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई
- अकबरपुर महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने मारी बाजी
अकबरपुर, 2 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर, अकबरपुर महाविद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “आत्मनिर्भर भारत केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है। हमें सभी को मिलकर इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रयास करने होंगे।” उन्होंने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास के लिए जनता की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह
‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चंद्र प्रकाश गुप्ता ने प्रथम स्थान, सचेन्द्र कुमार ने द्वितीय स्थान और हरिओम नाथ तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने अपने भाषणों में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को उद्धृत करते हुए आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर प्रकाश डाला।
एनएसएस द्वारा जन जागरूकता रैली
इससे पहले, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने लोगों को आत्मनिर्भर भारत के महत्व के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्य डॉ. उमेश चंद तिवारी ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।