Clickadu
कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

छुट्टी के दिन कार्य करने पर शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश : बीएसए 

छुट्टी के दिनों में सरकारी कामों में ड्यूटी करने बदले शिक्षकों को मिलने वाला प्रतिकर अवकाश खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश न होने के चलते नहीं मिल पा रहा था।

कानपुर देहात – छुट्टी के दिनों में सरकारी कामों में ड्यूटी करने बदले शिक्षकों को मिलने वाला प्रतिकर अवकाश खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश न होने के चलते नहीं मिल पा रहा था जिस कारण बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि रविवार अथवा किसी भी छुट्टी के दिन पल्स पोलियो कार्यक्रम या निर्वाचन संबंधी कार्य करने के लिए पदाभिहित अधिकारी के रूप में लगाया जाता है जिसके एवज में शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिए जाने का प्रावधान है। छुट्टी के दिनों में सरकारी कार्य करने वाले शिक्षकों को उनका प्रतिकर अवकाश दिया जायेगा। बीएलओ को इस कार्य के बदले पैसा मिलता है इसलिए उन्हें प्रतिकर अवकाश देय नहीं है।

बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि छुट्टी के दिन कार्य करने पर शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश मिलता है अगर किसी खंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। हमने इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button