छेड़छाड़ व पास्को मामले में आरोपी को पुलिस ने दबोचा
अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता प्राप्त करते हुए कानपुर देहात की सट्टी थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता प्राप्त करते हुए कानपुर देहात की सट्टी थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी शिवशंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद कानपुर देहात में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए उन्होंने बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर छेड़छाड़ व पास्को के मामले में वांछित चल रहे आरोपी राजपुर थाना क्षेत्र के नवीपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र कुंवर सिंह को थाना क्षेत्र के अफसरिया पेट्रोल पंप मेसर्स सागर फिलिंग स्टेशन के पास धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।