उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स/अंतर विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक, दिये निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स/ अंतर विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 01अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके दृष्टिगत विभिन्न ब्लॉको पर ब्लाक स्तरीय अंतर समन्वय समिति की बैठक कर ली गई है तथा विभागों से माइक्रोप्लान प्राप्त हो चुके हैं

Story Highlights
  • जनपद में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान
  • झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल निकासी आदि पर दिया जाए विशेष ध्यानः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स/ अंतर विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 01अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके दृष्टिगत विभिन्न ब्लॉको पर ब्लाक स्तरीय अंतर समन्वय समिति की बैठक कर ली गई है तथा विभागों से माइक्रोप्लान प्राप्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मुख्य रूप से सार्वजनिक भवनों, धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सीएचसी, पीएचसी, ऑनगाबड़ी केन्द्र, विद्यालय आदि के आसपास नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि से संबंधित गतिविधियों पर विशेष जोर दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिये कि संचारी रोग अभियान के दौरान शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग से संबंधित गतिविधि प्रत्येक कस्बों व गांवो में संचालित कराई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता ना बरती जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे अभियान की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को सूअर बाड़ो, अन्य पशु बाड़ो के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए, जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए, संचारी रोग से संबंधित समस्त गतिविधियों के लिए एक ग्रुप बनाकर उसमें दिन प्रतिदिन होने वाले क्रियाकलापों की फोटोग्राफ्स डाली जाए, सभी क्षेत्रों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button