जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किय गया.

उरई : जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किय गया जिनमें 26 चिकित्सको तथा 139 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया  759 पुरूषो तथा 629 महिलाओं सहित 1669 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 241  बच्चों भी शामिल थे 30 आयुष्मान कार्ड बनाये गये व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया।

40 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 28 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी 16 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया 49 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया 05 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। 122 बुखार के रोगी 245 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 128 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 83 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 333  त्वचा सम्बन्धी रोगों के  रोगी 03 खून की कमी के तथा 60 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें  तथा  उनको उपचार  प्रदान किया गया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button