जनपद में खुलेगा मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल, लाभांवित होंगे बच्चे
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब प्रत्येक जनपद में एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल बनेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय अथवा आसपास के ब्लॉक में स्थित किसी एक परिषदीय विद्यालयों का चयन करना है

- पूर्व से संचालित किसी एक परिषदीय विद्यालय को मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में किया जायेगा उच्चीकृत
कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब प्रत्येक जनपद में एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल बनेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय अथवा आसपास के ब्लॉक में स्थित किसी एक परिषदीय विद्यालयों का चयन करना है। चयनित स्कूल में सुविधाओं की बहाली पर विशेष जोर होगा जिससे कि बच्चे भी उत्कृष्ट ढंग से शिक्षित किए जा सकें।
जिस विद्यालय में अभ्युदय कंपोजिट स्कूल खुलेगा वहां पर छात्र संख्या 200 से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही उस विद्यालय परिसर में 1300 वर्ग मीटर रिक्त भूमि भी होनी चाहिए जिससे कि आवश्यक निर्माण कराया जा सके। पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 7 दिन के भीतर मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय में चयनित विद्यालय की सूचना निर्धारित फॉर्मेट में राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.