उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जलती चिता से निकाला महिला का शव

फिरोजाबाद में रविवार को पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला।इसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस दौरान पुलिस को आते देख महिला का पति मौके से भाग गया।वहीं मायके वालों ने आरोप लगाया कि बेटी के पति ने ही उसकी हत्या कर दी है।इसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कराने ले आया है

फिरोजाबाद/पुखरायां।फिरोजाबाद में रविवार को पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला।इसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस दौरान पुलिस को आते देख महिला का पति मौके से भाग गया।वहीं मायके वालों ने आरोप लगाया कि बेटी के पति ने ही उसकी हत्या कर दी है।इसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कराने ले आया है।मामला थाना सिंघी क्षेत्र के गला बलिया गांव का है।रविवार को यहां एक महिला का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा था।मायके पक्ष के आरोप के बाद पौके पर पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया।कानपुर के घाटमपुर पड़री बरीपाल निवासी छोटेलाल ने अपनी बेटी गौरी 25 वर्ष की शादी पांच वर्ष पूर्व थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला बलिया निवासी फुलवर के साथ की थी।दोनो के तीन साल की बेटी रचना है।

गौरी के पिता ने बताया कि शनिवार को शाम चार बजे फोन पर उनकी बेटी से बात हुई थी।तब तक सब कुछ ठीक था।रात 11 बजे फुलवर ने उन्हें फोन किया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। हम उनका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं।यह सुनते ही हमारे पैरों से जमीन खिसक गई।हमने अपने दामाद से कहा कि जब तक हम लोग नहीं पहुंचते शव का अंतिम संस्कार न करवाना।इसके बाद जब हम लोग बेटी के यहां पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था।तब हमलोग शमशान पहुंचे।यहां बेटी की चिता जल रही थी।उसका पति मौके से फरार हो गया था।पिता ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद अलग मकान में रहते थे।

दामाद सवारी गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।उसी ने ही उनकी बेटी की हत्या कर शव को जलाया है।उसकी हत्या किन कारणों से की गई,इस बारे में उन्हें नहीं पता।लेकिन उसकी बेटी ऐसी हालत में नहीं थी कि उसकी मौत हो जाए।बेटी की मौत के बाद मां प्रेमा देवी का रो रो कर बुरा हाल था।मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से पूंछतांछ की है।सी ओ अनिवेश कुमार ने बताया कि गौरी किसी बीमारी से ग्रसित थी।उसके शव को जला दिया गया है।अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।आरोपी की तलाश की जा रही है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button