जलालपुर : महिला समेत एक युवक की बीमारी के चलते हुई मौत
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड के अंतर्गत जलालपुर गांव में रविवार को एक महिला समेत एक युवक की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई।थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड के अंतर्गत जलालपुर गांव में रविवार को एक महिला समेत एक युवक की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई।थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।विकासखंड के जलालपुर निवासी ब्रजनाथ सचान ने बताया कि उसकी पत्नी उमा कई दिन से बीमारी से पीड़ित थी।रात्रि में अचानक तेज बुखार आने पर अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि तभी उसकी मृत्यु हो गई।वहीं जलालपुर निवासी शिवशंकर ने बताया कि उसका छोटा भाई शिवकुमार जो कि गांव में किराने की दुकान रखे था।शनिवार की देर शाम अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई।
आनन फानन में उसे उपचार के लिए देवीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।आराम न मिलने पर उसे जिला अस्पताल से हैलट रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी।थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।