उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन जारी, 10 अगस्त है आखिरी तारीख

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में होने वाले दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरवाए जा रहे  हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक बच्चे दस अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं।

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात।  जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में होने वाले दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरवाए जा रहे  हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक बच्चे दस अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं।

शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जो छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय पूरे भारत में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं। प्रवेश प्रक्रिया छात्रों के लिए कक्षा 6 में सीटें सुरक्षित करने और इन प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू करने के दरवाजे खोलती है। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का दाखिला प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं।

Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button