जायद में बोई गई फसलों का एग्रीस्टेक ऐप के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के संबंध में बैठक।
जायद में बोई गई फसलों का एग्रीस्टेक एप के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) किया जाना है। जिसके संबंध में आज तहसील मेंथा, सिकंदरा, रसूलाबाद तथा डेरापुर के सर्वेयरों की एक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट सभागार माती में आयोजित की गई
कानपुर देहात। जायद में बोई गई फसलों का एग्रीस्टेक एप के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) किया जाना है। जिसके संबंध में आज तहसील मेंथा, सिकंदरा, रसूलाबाद तथा डेरापुर के सर्वेयरों की एक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट सभागार माती में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री केशव नाथ गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा किया गया।
बैठक में रामबचन राम उप कृषि निदेशक कानपुर देहात तथा डा० उमेश कुमार गुप्ता जिला कृषि अधिकारी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में लेखपालों तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जायद में उर्द मूंग, मक्का, हरा चारा तथा सब्जियों की खेती की जाती है। जायद में केवल उन्हीं खसरों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा जिसमें फसल बोई गई है।