उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

प्रत्येक शैक्षिक सत्र में केजीबीवी की 10 बालिकाओं के जीवन परिवर्तन का हो लक्ष्य : मण्डलायुक्त लोकेश एम

कानपुर मंडल में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर नगर में हुआ।

अमन यात्रा, कानपुर। कानपुर मंडल में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर नगर में हुआ। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कानपुर मंडल श्री लोकेश एम ने कार्यशाला में शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया, साथ ही उनके अंदर ऊर्जा का संचार किया।

IMG 20230626 WA0013

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के रूप में हम सभी सफल होंगे जब हम बच्चों के जीवन में परिवर्तन ला सकें। हमें हर शैक्षिक सत्र में 10 बालिकाओं के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होना चाहिये। इसके लिए हमें हर बच्चे की विशेषता को पहचानना होगा उसे निखारने के लिए हमें एक विशेषज्ञ के रूप में कार्य करना होगा।

IMG 20230626 WA0012

बालिकाएं जिस उद्देश्य से कस्तूरबा आ रहे हैं उस उद्देश्य की संप्राप्ति हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय से डॉ मुकेश कुमार सिंह, स्टेट हेड, बालिका शिक्षा ने भी अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया एवं आगामी शैक्षिक सत्र में बजट आवंटन कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा कानपुर मंडल ने किया।

bdb2877b 4fca 484b b285 7969f4f10bbd

कार्यशाला में विभिन्न जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, लालजी यादव, शैलेश कुमार, अनिल कुमार, उपस्थित रहे। एसआरजी राजेश यादव ने मंच संचालन एवं एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने तकनीकी सहयोग किया। समस्त जिला समन्वयक खंड शिक्षा अधिकारी तथा तथा कस्तूरबा विद्यालयों के सभी वार्डन एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कानपुर देहात से जिला समन्वयक विवेक दलेला, खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पटेल, संजय सिंह, संजय गुप्ता, अजब सिंह, नसरीन सिद्दीकी, आनंद भूषण, नरेंद्र कुमार वार्डन गोदावरी नगर से खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण अवस्थी एआरपी शुभी भाटिया सोनम पाण्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading