जिलाधिकारी ने कुंभी स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बोले- कार्य में लाये और तेजी
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कुंभी स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, पूरी क्षमता के साथ दोनों शिफ्टों (दिन और रात) में कार्य कराया जा रहा है, दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
- मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें कार्य : आलोक सिंह
- उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कुंभी स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, पूरी क्षमता के साथ दोनों शिफ्टों (दिन और रात) में कार्य कराया जा रहा है, दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन, हाल, एकेडमिक भवन, लैब, हॉस्टल आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्यादातर व्यवस्थाएं जिलाधिकारी को दुरुस्त मिली। उन्होंने कहा कि कार्य को तेजी से करते हुए समय अंतर्गत पूर्ण करायें, जिससे कि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखें, साथ ही निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिको को सुरक्षागत उपकरण अवश्य उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने परिसर में जल निकास की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने, के साथ ही सघन वृक्षारोपण कराकर ग्रीन मेडिकल कैम्पस बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तय समय में कार्य को पूर्ण कराया जाए। इस मौके पर जिला चिकित्सालय चिकित्सा अधीक्षक पुरुष, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।