उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने परिषदीय स्कूलों के 100 बच्चों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस को दिखाई हरी झंडी

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन व प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं, इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के 100 बच्चों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।

कानपुर देहात । बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन व प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं, इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के 100 बच्चों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।

यह बस चिड़ियाघर, ग्रीनपार्क नाना राव पार्क बिठूर ऐतिहासिक मन्दिर आदि स्थान पर जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को भारत वर्ष की समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक स्मारक, धरोहर एवं भारतीय संस्कृति की समझ विकसित कर देश के प्रति गौरव की भावना तथा देश प्रेम जागृत करने का प्रयास किया जाएगा। प्रथम चरण में पांच विकास खण्ड से 100 बच्चे इस भ्रमण के लिए भेजे गए हैं ।

इस भ्रमण के नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि परिषदीय बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से भारत के ज्ञान विज्ञान वन्य जीव एवं इतिहास की जानकारी साक्षात रूप से कराई जाएगी।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव एआरपी नवजोत सिंह यादव, शिक्षक अजय सिंह पाल रेशमा सिद्दीकी स्वाति प्राची प्रदीप प्रजापति एवं विद्यालयों के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button