जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार
अपर जिला जज एफ.टी.सी द्वितीय हिमांशु कुमार सिंह ने कानपुर देहात के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद पर मंगलावार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागंतुक सचिव महोदय का अधिवक्ताओं,सहकर्मियों तथा पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया।

- नवागंतुक सचिव श्री सिंह का किया गया जोरदार स्वागत
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अपर जिला जज एफ.टी.सी द्वितीय हिमांशु कुमार सिंह ने कानपुर देहात के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद पर मंगलावार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागंतुक सचिव महोदय का अधिवक्ताओं,सहकर्मियों तथा पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिन अपर जिला जज शिवानंद जी का 2 दिन पूर्व बुलंदशहर के लिए स्थानांतरण हो गया था उक्त पद पर हिमांशु कुमार सिंह को कानपुर देहात जनपद न्यायालय भेजा गया है।। श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि कि वे प्राधिकरण के माध्यम से वह जनसामान्य को सस्ता न्याय दिलाए जाने का काम करेंगे साथ ही यह भी कहा कि 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए कृतसंकल्पित हैं।
इस अवसर पर स्वतन्त्र पत्रकार ओम पाठक ने धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस भेंटकर स्वागत किया वहीं मुख्य एल ए डी सी संजय कुमार शुक्ला,डिप्टी एल ए डी सी बबिता मिश्रा सहायक एल ए डी सी सिद्धांत बिश्नोई , जितेश शर्मा तथा प्राधिकरण कार्यालय के कर्मचारी कृष्णानंद एवं अंकुर मिश्रा आदि ने माला पहनकर स्वागत किया।