जीके ओलंपियाड परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने कौन बना विजेता
स्कूल में एडमिशन हो या किसी प्रतियोगिता के लिए एग्जाम हर जगह बच्चे से जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। पूछे भी क्यों न जाए ऐसे सवाल आपके बच्चे के बौद्धिक क्षमता के बारे में बताते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को सामान्य ज्ञान के बारे में पता होना चाहिए।
- ब्लॉक स्तर पर सफल विद्यार्थी जनपद स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
कानपुर देहात,अमन यात्रा : स्कूल में एडमिशन हो या किसी प्रतियोगिता के लिए एग्जाम हर जगह बच्चे से जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। पूछे भी क्यों न जाए ऐसे सवाल आपके बच्चे के बौद्धिक क्षमता के बारे में बताते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को सामान्य ज्ञान के बारे में पता होना चाहिए। सिर्फ स्कूल में एडमिशन या अच्छे नंबर लाने के लिए ही नहीं बल्कि समाज में अपनी एक अलग जगह बनाने और देश, दुनिया, खेल जगत व इतिहास के प्रति जागरूक रहने के लिए भी सामान्य ज्ञान जरूरी है। इसलिए हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो बच्चों का रुझान सामान्य ज्ञान की ओर भी बढ़ाएं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भी जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर बच्चों के लिए जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता शुरू की है।
ये भी पढ़े- हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत लगाया गया कैंम्प
इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर 35 क्वेश्चन एवं प्राथमिक स्तर पर 25 क्वेश्चन का प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अगले स्टेप में प्रमोट किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर सफलता हासिल करने वाले प्राथमिक स्तर के 3 विद्यार्थियों एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 3 विद्यार्थियों को जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रत्येक स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में वृहद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़े- युवक का शव शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला, फ़ैली सनसनी
आज सरवनखेड़ा विकासखंड के बीआरसी सभागार में आयोजित जीके ओलंपियाड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था जिनमें से प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से 3-3 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। बीआरसी स्तर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्राथमिक स्तर के 3 एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 3 विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं ज्यामेट्री बॉक्स दिया गया।
जीके ओलंपियाड में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की सूची-
(प्राथमिक स्तर)
प्रथम – विराट सिंह – उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा (1-8)
द्वितीय – जिशान – प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम
तृतीय – विवेक सिंह – प्राथमिक विद्यालय कोरारी
(उच्च प्राथमिक स्तर)
प्रथम – रोशनी – कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियां
द्वितीय – कपिल – उच्च प्राथमिक विद्यालय पामा (1-8)
तृतीय – सुप्रिया पाल – उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली (1-8)