टप्पेबाजी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
राजपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए दीपावली त्योहार पर टप्पेबाजी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर 500 व 200 के जाली नोटों की गड्डी जिनमें ऊपर व नीचे एक एक असली नोट तथा बीच में 98,98 कागज नोट के बराबर कटे हुए व एक अदद अवैध देशी तमंचा 312 बोर मय तीन अदद जिंदा कारतूस 312 बोर,एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। राजपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए दीपावली त्योहार पर टप्पेबाजी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर 500 व 200 के जाली नोटों की गड्डी जिनमें ऊपर व नीचे एक एक असली नोट तथा बीच में 98,98 कागज नोट के बराबर कटे हुए व एक अदद अवैध देशी तमंचा 312 बोर मय तीन अदद जिंदा कारतूस 312 बोर,एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हमराहियों उपनिरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा,उपनिरीक्षक अभिषेक चौहान,हेड कांस्टेबल सनवेद सिंह,हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल विवेक तोमर संग छापामारी कर दीपावली के त्योहार पर टप्पेबाजी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को थाना क्षेत्र के पैलावर मोड़ से करीब 40 कदम दूरी पर धर दबोचा।
आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम पता 1 राशिद पुत्र मुबारक निवासी हिसामपुर थाना करारी जनपद कौशांबी 2 इखलाख पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम नारा थाना मंझनपुर निवासी कौशांबी 3 हियातउल्ला पुत्र फरोज निवासी ग्राम हिसामपुर थाना करारी जनपद कौशांबी बताया है।आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के नोटों की दो गड्डी जिनके ऊपर व नीचे 500 रुपए का एक एक असली नोट व मध्य में 98,98 सादे कागज नोट के बराबर कटे हुए,चार गड्डी 200 रुपए की जिनमें ऊपर नीचे एक एक नोट 200 रुपए का व मध्य में 98,98 सफेद कागज नोट के बराबर कटे हुए,एक अवैध देशी तमंचा 312 बोर तीन जिंदा कारतूस 312 बोर व एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।आरोपियों के विरुद्ध टप्पेबाजी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।