कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
टाइटन क्लब : दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्यतम शुभारम्भ
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में स्वर्गीय बॉबी सचान की पुण्य तिथि में टाइटन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को प्रथम दिवस के खेलों का आयोजन किया गया।
- प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने फीता काटकर किया।
- उद्घाटन मैच टाइटन क्लब बरौर ए तथा गोपालपुर के मध्य खेला गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में स्वर्गीय बॉबी सचान की पुण्य तिथि में टाइटन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को प्रथम दिवस के खेलों का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच टाइटन क्लब ए बरौर तथा गोपालपुर के मध्य खेला गया।रविवार को प्रतियोगिता में सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में सफल विजेता व उपविजेता टीमों को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।
शनिवार को बरौर कस्बे में टाइटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच टाइटन क्लब बरौर ए तथा गोपालपुर के मध्य खेला गया।जिसमे टाइटन क्लब ए बरौर की टीम ने गोपालपुर की टीम को सीधे सेटों में हराकर अपनी जीत दर्ज की।दूसरा मैच अनवां तथा मकरंदापुर की टीमों के मध्य खेला गया।जिसमे अनवां की टीम ने मकरंदापुर की टीम को 15.12 तथा 15.09 से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई।तीसरा मुकाबला उरई तथा टाइटन क्लब बरौर बी के मध्य खेला गया।
उरई की टीम ने टाइटन क्लब बरौर बी की टीम को 15.11 तथा 15.13 से पराजित किया।दूसरे दौर में उरई की टीम ने कुंभी की टीम को 15.11 तथा 15.12 से तथा टाइटन क्लब ए ने अनवां को सीधे सेटों में पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई।रविवार को प्रतियोगिता में सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।जिसमे प्रतापपुरा,लखनऊ व कानपुर की टीमें प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका गिरधारी,तालिब व जे डी सचान ने निभाई।
वहीं रेफरी की भूमिका रीतेश सचान,रघुवीर उपाध्याय,अमित द्विवेदी तथा गणेश ने निभाई।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है।खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इसलिए खेलों का आयोजन होते रहना अति आवश्यक है।इस मौके पर डॉक्टर प्रतीक सचान,राजेंद्र सचान, राजकुमार सचान,राजनारायण उपाध्याय,अमरनाथ सचान,संतोष सचान,मुन्नू बजाज,विमलेश दीक्षित,सालिद सिद्दीकी,विनीत,गनपत,विकास सचान आदि लोग मौजूद रहे।