ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा पिकअप लोडर ट्रक में घुसा, चालक की हुई मौत
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के पास बीती देर रात एक लोडर आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के चलते अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसा। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घाटमपुर कानपुर नगर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के पास बीती देर रात एक लोडर आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के चलते अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसा। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करा कर सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार नर्वल थाना क्षेत्र के देवेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र दृग पाल निवासी गांव रोशनपुर पिकअप लोडर चला कर देर रात घाटमपुर की तरफ से कानपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पतारा चौकी अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंचा। तभी आगे चल रहे ट्रक में ब्रेक लगा दी, जिससे लोडर अनियंत्रित होते हुए पीछे से ट्रक में जा घुसा। घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। वही देवेंद्र की केबिन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करा कर सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।