कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

ड्रोन कैमरे के द्वारा मकानों की मैपिंग की गई

कानपुर देहात ब्लॉक मलासा के अंतर्गत डीग ग्राम पंचायत के मजरा मुरादपुर में और ग्राम पंचायत गिरदौं के मजरा अकबरनगर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से की गई मैपिंग। पुरानी आबादी में बने घरों की जगह की ड्रोन कैमरे के द्वारा मकानों की मैपिंग की गई।

विमल गुप्ता, देवीपुर। कानपुर देहात ब्लॉक मलासा के अंतर्गत डीग ग्राम पंचायत के मजरा मुरादपुर में और ग्राम पंचायत गिरदौं के मजरा अकबरनगर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से की गई मैपिंग। पुरानी आबादी में बने घरों की जगह की ड्रोन कैमरे के द्वारा मकानों की मैपिंग की गई । गांव में जाकर गलियों में कलाई डालकर लाइनिंग बनाई गई।

लाइनिंग बनाने के बाद ड्रोन कैमरा से किया गया सर्वे और लेखपाल रिचा शर्मा एवं नोनी सचान ने बताया कि पहले जैसे खेतों की खतौनी निकलती है वैसे ही आप जहां पर जिसका घर बना है और वह रह रहा है आबादी की जगह पर बन घर बनाकर उसका वही के नाम पर बरौनी बन जाएगी उसी के नाम की ग्रोनी निकला करेगी आज मुरादपुर अकबरनगर में सर्वे किया गया। मुरादपुर में ऋचा शर्मा व अकबरनगर में नवनीत सचान लेखपाल के साथ ड्रोन आपरेटिंग टीम व ग्रामीण मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button