तहसील कर्मचारियों का न्यायिक कार्यो में शिथिलता के चलते अधिवक्ताओं की हड़ताल
तहसील में संचालित न्यायालय में विचाराधीन वादी के कार्यो में कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी व कामकाज में लेटलतीफी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपनी कलम बंद हड़ताल रखी।

पुखरायां,अमन यात्रा : तहसील में संचालित न्यायालय में विचाराधीन वादी के कार्यो में कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी व कामकाज में लेटलतीफी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपनी कलम बंद हड़ताल रखी। इसके चलते तहसील परिसर में कोई काम नहीं हुआ। अधिवक्ताओं ने तहसील पूरा दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे ।तहसील में व्याप्त अनियमितताओं व समस्याओं के बारे में श्रीमान उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को बीते 24 जून को 13 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन दिया गया था। जिस पर उपजिलाधकारी महोदय ने आवश्यक करवायी करने का अस्वासन दिया था।भोगनीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राजावत व महामंत्री अतरसिंह ने कहा कि सिर्फ अस्वासन से काम नही चलेगा जब तक 13 सूत्रीय सभी मांगों का निस्तारण न हो जाएगा तब तक हड़ताल अनवरत चलती रहेगी। इस मौके पर महामंत्री अतर सिंह यादव ,पूर्व अध्य्क्ष बालकराम धर्मपाल , उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष विजय सचान,मिस्बहुल रहमान, सोहित,दिपक पाण्डेय, दिनेश मिश्र ,सुनील सचान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.