उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

तारीख पे तारीख आखिर बेसिक शिक्षकों की प्रमोशन में क्यों आगे खिसकती जा रही डेट

परिषदीय स्कूलों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब 22 नवंबर तक पूरी होगी। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पिछले 11 महीने में यह चौथी बार तारीख बढ़ाई गई है।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब 22 नवंबर तक पूरी होगी। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पिछले 11 महीने में यह चौथी बार तारीख बढ़ाई गई है। ऐसे में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम ने इस पर नाराजगी भी जताई। गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया और पूछा गया कि आखिर बार-बार तारीख क्यों बढ़ाई जा रही है।

विज्ञापन

बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें बताया कि अभी शिक्षकों से संबंधित डाटा पूरा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कई जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी ढिलाई बरत रहे हैं ऐसे में वक्त लग रहा है।फिलहाल उन्होंने अब आगे तय की गई तारीख तक इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय स्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में उप्र शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक इस वर्ष जनवरी से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं और चार बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है।

विज्ञापन

पहले 31 जनवरी को पत्र जारी कर 10 अप्रैल तक, दूसरी बार 25 मार्च को पत्र जारी कर इसे 25 अप्रैल तक, तीसरी बार 15 अक्टूबर को पत्र जारी कर इसे आठ नवंबर तक पूरा करने और अब चौथी बार इसे बढ़ाकर 22 नवंबर तक किया गया है। आखिर पिछले छह वर्षों से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षक कब तक इसकी आस में बैठे रहेंगे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button