तेज रप्तार डीसीएम की टक्कर से तीन लोग बुरी तरह घायल
डेरापुर थाना क्षेत्र के विहारघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत औरैया कानपुर नेशनल हाईवे पर मवई मुक्ता गांव स्थित पुल पर ट्रैक्टर से नीचे गिरी बोरियों को ट्रैक्टर में रखते समय पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए
पुखरायां।डेरापुर थाना क्षेत्र के विहारघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत औरैया कानपुर नेशनल हाईवे पर मवई मुक्ता गांव स्थित पुल पर ट्रैक्टर से नीचे गिरी बोरियों को ट्रैक्टर में रखते समय पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव स्थित पुल पर एक आलू लदे स्वराज ट्रैक्टर से बोरी नीचे गिर जाने के चलते लोग बोरियों को उठाकर ट्रैक्टर में रख रहे थे कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा।घायलों के परिजनों को सूचना भेजी गई है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।