तेज रफ्तार टैक्टर ने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों के कहर से लोगो को अपनी जाने गंवानी पड़ रही है मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव के समीप लाही लदे तेज रफ्तार टैक्टर ने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को रौंद दिया।

राहुल कुमार/झींझक : कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों के कहर से लोगो को अपनी जाने गंवानी पड़ रही है मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव के समीप लाही लदे तेज रफ्तार टैक्टर ने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को रौंद दिया। घटनास्थल पर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने रसूलाबाद झींझक मार्ग पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर, रसूलाबाद पुलिस, डेरापुर पुलिस व मंगलपुर पुलिस ने गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन मृतक के परिजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
जानकारी के मुताबिक मंगलपुर थाना क्षेत्र के मकनियांपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रीकृष्ण झींझक कस्बे से साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रसूलाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किशौरा गांव समीप साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर हंगामा करते हुए रसूलाबाद झींझक मार्ग को जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक रसूलाबाद झींझक मार्ग जाम रहा जबकि डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर, मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, रसूलाबाद पुलिस व डेरापुर पुलिस मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है हर संभव पीड़ित परिजनों की मदद की जाएगी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।