थाना समाधान दिवस में आई आठ शिकायतें , मौके पर मात्र एक निस्तारित
डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलजुलकर फरियादें सुनीं।
अमन यात्रा, डेरापुर। डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलजुलकर फरियादें सुनीं।
जिनमे से एक का निस्तारण मौके पर करा दिया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के लिए मौजूद राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए। पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शनिवार को डेरापुर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इसमें पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुल 8 शिकायतें पहुंची, जिसमें 1 का मौके पर ही समाधान किया गया।
एसडीएम शालनी उत्तम और सीओ शिव ठाकुर की मौजूदगी में फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई।जमीन विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए एसडीएम ने मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर अनुज अवस्थी, एसआई केशव देव,आरक्षी नरेंद्र यादव,कानूनगो विश्राम सिंह,लेखपाल मनोज कुमार,अनीता,अंकित,कलीम क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।