कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दबंगों ने महिला को जान से मारने का किया प्रयास,गाली गलौज छीना झपटी कर छीनी सोने की चेन,रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात में बीते 18 अगस्त की रात्रि एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों संग अपने प्लाट पर बैठी एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया तथा गाली गलौज,छीना झपटी कर सोने की चेन छीन ली,जान से मारने व झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते 18 अगस्त की रात्रि एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों संग अपने प्लाट पर बैठी एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया तथा गाली गलौज,छीना झपटी कर सोने की चेन छीन ली,जान से मारने व झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के आलमखेड़ा गांव की रहने वाली स्वर्गीय रघुनाथ की पुत्री सुमन सिंह ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 18 अगस्त की रात्रि करीब 9.00  बजे के आसपास वह अपने भतीजे के साथ गांव स्थित अपने प्लाट पर बैठी थी।
उसी समय उसके ही गांव का रहने वाला रत्नेश बाथम अपने कुछ साथियों के साथ प्लाट पर आ धमका और उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।परंतु किसी तरह से उसने अपने आपको बचा लिया।उक्त व्यक्ति उसके प्लाट को गिराने के वास्ते वहां आया था।जब उसने वहां से भागने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने बुरी नियति से उसके बाल पकड़कर छीना झपटी की तथा उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली।भतीजे ने फोन कर घटना की जानकारी घर के लोगों को दी।
घर वालों को आता देखकर वह जान से मारने तथा झूँठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांचकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button