दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने मार्केट खाली कराने को काट डाली दुकान की छत
योगी सरकार में लगातार ही दबंग व्यक्तियों और भू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद नगर में एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने मार्केट को जबरन खाली कराने के लिए दुकान की छत का लेंटर ही काट डाला। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड जीटी रोड पर स्थित पाठक मार्केट का बताया जा रहा है। जहां दबंग प्रॉपर्टी डीलर अशोक गुप्ता व उसके साथियों ने भार्गव इलेक्ट्रिकल नाम चलने वाली दुकान की देर रात छत ही काट डाली।
अमन यात्रा : एटा। योगी सरकार में लगातार ही दबंग व्यक्तियों और भू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद नगर में एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने मार्केट को जबरन खाली कराने के लिए दुकान की छत का लेंटर ही काट डाला।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड जीटी रोड पर स्थित पाठक मार्केट का बताया जा रहा है। जहां दबंग प्रॉपर्टी डीलर अशोक गुप्ता व उसके साथियों ने भार्गव इलेक्ट्रिकल नाम चलने वाली दुकान की देर रात छत ही काट डाली। दुकान मालिक बताया कि है दबंग प्रॉपर्टी डीलर जबरन मार्केट को खाली करना चाहता है। इसके द्वारा अपने साथियों को लाकर दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की जा चुकी है। इस दबंग प्रॉपर्टी डीलर के डर से दुकानदार पलायन करने को मजबूर हैं।
घटना के बाद दुकानदारों में रोष व्याप्त है और उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में तहरीर भी दी है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि कई बार एसएसपी से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने से दुकानदारों में खौफ का माहौल है।