दस हजारी इनामिया शातिर को एक अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना गजनेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2022 को वांछित व 10,000/- रूपये ईनामी अभियुक्त बादल यादव उर्फ बहादुर सिंह निवासी सिरसई प्रतापपुर थाना पनकी कानपुर कमिश्नरेट हाल पता के नगर थाना विज्ञान नगर जनपद कोटा राजस्थान को मुखबिर खास की सूचना पर 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
गजनेर,अमन यात्रा । पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना गजनेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2022 को वांछित व 10,000/- रूपये ईनामी अभियुक्त बादल यादव उर्फ बहादुर सिंह निवासी सिरसई प्रतापपुर थाना पनकी कानपुर कमिश्नरेट हाल पता के नगर थाना विज्ञान नगर जनपद कोटा राजस्थान को मुखबिर खास की सूचना पर 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े- फाउंडेशन के सदस्यो व एसपी ने बच्चों को फल मिठाई व उपहार बांटे
विदित हो कि थाना गजनेर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 149/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त बादल यादव उर्फ बहादुर सिंह जो कि फरार चल रहा था कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद कानपुर देहात द्वारा निर्देशित किया गया था एवं फरार अभियुक्त पर 10,000/- हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। आज दिनाक 26.10.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बादल यादव उर्फ बहादुर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा।