दिव्यांगजन आयोजित कैंप में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का उठाएं लाभ
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांगजन/कुष्ठावस्था पेंशन, पूर्व से दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट,
अमन यात्रा, कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांगजन/कुष्ठावस्था पेंशन, पूर्व से दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि), शल्य चिकित्सा योजना, दिव्यांग दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना व दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र से अवशेष पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाना है, आवेदन हेतु आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक फोटो व मोबाइल नं0 लेकर दिव्यांगजन को कैम्प में उपस्थित होना होगा। आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत् है-
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया कि विकास खण्ड झींझक में दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3ः30 बजे तक कैंपर का आयोजन किया जायेगा, इसी प्रकार विकास खण्ड सन्दलपुर में 01.08.2023 प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3ः30 बजे तक, विकास खण्ड अमरौधा 02.08.2023, विकास खण्ड मलासा 04.08.2023 को, विकास खण्ड सरवनखेड़ा 08.08.2023, विकास खण्ड डेरापुर 09.08.2023 किया जायेगा। शिविर में उक्त कार्य हेतु निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा दायित्यों का निर्वहन किया जायेगा- जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण-पत्र पंजीकरण एवं निर्गत करने की व्यवस्था करना, आशा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना तथा प्रगति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना। समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लेखपालों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित कराना। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना तथा उनके बैठने एवं सूक्ष्म जलपान आदि की ब्यवस्था करना। समस्त अधिशाषी अधिकारी, न0पं0/न0पं0 द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना तथा पेयजल की व्यवस्था करना। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रगति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना।
उक्त के क्रम जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सौपे गये दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे।