दुर्वासा ऋषि घाट पर बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया
शारदीय नवरात्रि के हवन पूजन के साथ विधि विधान से समापन के बाद मंगलवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के दुर्वासा ऋषि घाट पर दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शारदीय नवरात्रि के हवन पूजन के साथ विधि विधान से समापन के बाद मंगलवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के दुर्वासा ऋषि घाट पर दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।मंगलवार को तहसील क्षेत्र के दुर्वासा ऋषि घाट पर बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस दौरान वाहनों पर मूर्तियों को सजाकर जुलूस निकाला गया।प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए युवाओं की टोलियों ने जोश व उत्साह के साथ नृत्य करते हुए देवी के जयकारे लगाए।वहीं इस दौरान मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह,एस आई अनिलेश कुमार,एस आई सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।