दुष्कर्म मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने बताया कि बीते आठ नवंबर को अकबरपुर कस्बा निवासिनी एक युवती ने छः लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म,जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी।शनिवार को मामले में कार्यवाही करते हुए उन्होंने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों में से एक आरोपी पुखरायां कस्बे के अहरौली शेख निवासी मो आमिर पुत्र जब्बार को धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।