दो बच्चों की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लगाई फांसी हुई मौत
अकबरपुर कोतवाली के जैनपुर चौकी अंतर्गत स्वरूपपुर में दो बच्चों की मां ने बुधवार शाम पारिवारिक कलह के चलते किराए के कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली के जैनपुर चौकी अंतर्गत स्वरूपपुर में दो बच्चों की मां ने बुधवार शाम पारिवारिक कलह के चलते किराए के कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र कराए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों को सूचना भेजी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक चौकी अंतर्गत नहेली निवासी बबलू कुमार पुत्र जगदीश नारायण अपनी पत्नी शिल्पी उम्र करीब 28 वर्ष पुत्री दिव्यांशी उम्र चार वर्ष तथा पुत्र दिव्यांशु उम्र दो वर्ष के साथ कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर चौकी अंतर्गत स्वरूपपुर स्थित राजू शुक्ला के मकान में करीब एक वर्ष से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।बबलू जैनपुर कस्बा स्थित अरविंद फुटवियर कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था।रोज की भांति बुधवार को भी वह कंपनी गया हुआ था तभी शाम करीब चार बजे के आसपास उसकी पत्नी शिल्पी उर्फ सीता ने मौका पाकर कमरे के अंदर छत में लगे कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा अपने गले में डाल लिया।
जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।जानकारी होने पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वहीं घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों को सूचना भेजी गई है।
परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण पारिवारिक कलह प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।