कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दो शातिरों को टैबलेट, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त सामानों सहित किया गिरफ्तार 

अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये विकास भवन स्थित बैंक आफ बड़ौदा के गेट का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये टैबलेट, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये विकास भवन स्थित बैंक आफ बड़ौदा के गेट का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये टैबलेट, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही कर मात्र 06 घण्टे के अन्दर ही घटना का किया गया सफल अनावरण।

कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये वादी शाखा प्रबन्धक अजय कुमार त्रिपाठी पुत्र आर ऐन तिवारी निवासी 181 C-ब्लाक श्याम नगर थाना चकेरी कानपुर नगर द्वारा दिनाँक 05.08.2023 को दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अकबरपुर मु0अ0स0 325/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त 1. ज्ञानेन्द्र उर्फ बॉबी पुत्र विजय कुमार निवासी औरंगाबाद डालचन्द्र थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, 2. अमन पुत्र सुरेश निवासी माती किशनपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को मुखबिर खास की सूचना पर धरऊ और टकटौली के बीच बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

पूँछताछ- अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम दोनो मिलकर बकरियों का धन्धा करते हैं। हम लोगो के 09 बकरे अभी कुछ दिन पहले मर गये थे जिससे धन्धे में काफी नुकसान हो गया था। इसलिये हम लोग आमदनी को लेकर काफी परेशान थे। आज दिंनांक 05.08.2023 को रात्रि में करीब 02.00 बजे हम दोनो लोग अपनी पल्सर मोटर साइकिल से औजार लेकर आये और विकास भवन के पीछे अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर अपना अपना मुंह ढक कर अन्दर जाकर बड़ौदा बैंक में अपने औजारो से ताला तोड़कर बैंक के अन्दर बने लाकर को तोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नही टूटा तब हम लोगो ने वहीं पर टेबल में रखे हुए यह टैबलेट व मोबाइल चोरी कर के अपनी मो0सा0 से टकटौली में अपने प्लाट पर चले आये थे। और अभी यह टैबलेट व मोबाइल को बेंचने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button