धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
स्थानीय राजकीय मंडी परिषद समिति के प्रांगण में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर विशाल धम्म दीक्षा दीक्षा एवं अंबेडकर मेला का आयोजन भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में किया गया l

रामसेवक वर्मा, पुखरायां l स्थानीय राजकीय मंडी परिषद समिति के प्रांगण में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर विशाल धम्म दीक्षा दीक्षा एवं अंबेडकर मेला का आयोजन भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में किया गया l
अवसर पर मंडी परिसर से भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम पैंथर एवं मेला संरक्षक कुलदीप शंखवार के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकल गई और पुनः मंडी परिषद में समाप्त हुई जिसमें महा मानव गौतम बुद्ध,विद्वान रावण, डॉ भीमराव आंबेडकर आदि की झांकी चल रही थी l मेला समर्थक महामानव गौतम बुद्ध, डॉ भीमराव अंबेडकर और जय लंकेश की जय का उद्घोष कर रहे थे l रैली में प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह, सी पी सिंह, शालिक राम, अमर सिंह, सिद्ध गोपाल गौतम, जय नारायण सिंह, राजेंद्र कुमार राजेश गौतम, शैलेंद्र कुमार, रामबाबू कठेरिया आदि लोग मौजूद रहेl