कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नंदना हत्याकांड के शेष दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी सफलता

सिकंदरा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए शनिवार को नंदना हत्याकांड के शेष दो आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए शनिवार को नंदना हत्याकांड के शेष दो आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

बताते चलें कि बीते बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के नंदना गांव में मामूली विवाद के चलते पूर्व प्रधान राजेश कटियार की धारदार औजार से हत्या कर दी गई थी।सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

मामले में परिजनों ने गांव के प्रभु शंकर कटियार,रमाकांत कटियार तथा अभिषेक कटियार के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बीते बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक हत्यारोपी रमाकांत कटियार को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था तथा शेष आरोपियों की तलाश में छापे मारी की जा रही थी।

थाना पुलिस ने हत्याकांड के चौथे दिन शनिवार को शेष दो हत्यारोपितों 1 प्रभु शंकर कटियार उर्फ राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय देवनाथ तथा 2 अभिषेक कुमार पुत्र रमाकांत कटियार निवासी ग्राम नंदना थाना सिकंदरा को मुखबिर की खास सूचना पर शनिवार दोपहर रसधान चौराहे के ओवरब्रिज के नीचे धर दबोचा।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button