नल में पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, तीन महिलाओं सहित आठ घायल
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कंचनमढ़ी में सोमवार सुबह नल में पानी भरने को लेकर के विवाद के चलते दो पक्षों में आपस में हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत आठ लोग घायल हो गए।जिन्हें पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कंचनमढ़ी में सोमवार सुबह नल में पानी भरने को लेकर के विवाद के चलते दो पक्षों में आपस में हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत आठ लोग घायल हो गए।जिन्हें पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं दोनों पक्षों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।कोतवाली क्षेत्र के कंचनमढ़ी में सोमवार सुबह नल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो शुरू गया।देखते ही देखते दोनों पक्षों में आपस में लात,घूंसों तथा लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई।जिसमे प्रथम पक्ष से राजेंद्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद, रिशी पुत्र राजेंद तथा मनोरमा पत्नी राजेंद्र घायल हो गए।वहीं द्वितीय पक्ष से दीपू,सोनिल,लक्ष्मी,कमलेश तथा शिवकली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहीं दोनो पक्षों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।