नामांकन बढ़ाने के प्रयास में लगे शिक्षक, अपना रहे हैं तरह-तरह के नुक्से
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में करने के लिए विद्यालयों में होड़ लगी हुई है। एक अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में करने के लिए विद्यालयों में होड़ लगी हुई है। एक अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। पहले सप्ताह में शिक्षकों द्वारा बच्चों के नामांकन बढ़ाए जाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय विसायकपुर विकासक्षेत्र सरवनखेड़ा में प्रधानाध्यापिका नसरीन खान के नेतृत्व में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए चलाया गया जिसके तहत प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें एसआरजी संत कुमार दीक्षित एवं नसरीन खान ने कक्षा 1 से 8 तक में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क्रमश: सुमित अभय प्रांशी वंश कश्यप जिगर आर्यन यादव मानवी एवं कीर्ति को को पुरस्कृत किया। जो बच्चे नियमित विद्यालय आए और जिनका आचरण एवं कार्य व्यवहार अच्छा रहा उन बच्चों को एआरपी संजय शुक्ला एवं ऋषभ बाजपेई ने पुरस्कार दिए। छात्र छात्राओं ने चक धूम चक धूम महाराष्ट्री नृत्य आल इज वेल डांडिया नृत्य राधाकृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक संकुल राधा देवी ने ग्रामीणों को सरकारी विद्यालयों से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा जो लाभ दिए जा रहे हैं उसके बारे में विस्तार से ग्रामवासियों को बताया।
कार्यक्रम में शामिल अभिषेक द्विवेदी अकबरपुर रनिया स्वीप कार्यक्रम प्रभारी ने उपस्थित अभिभावकों एसएमसी सदस्य एवं ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाई एवं सभी को लोकसभा निर्वाचन चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से मत प्रतिशत काफी कम रहा इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करने का रिकॉर्ड इस क्षेत्र से बनाया जाए। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सचेत रहें। बच्चें ही आने वाले भविष्य का खजाना हैं इसलिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और अपना प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में जरूर कराएं यहां के शिक्षक प्रशिक्षित हैं और बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम मे शिक्षक संकुल उमेश राठौर दीप्ति कुशवाहा शोभना अवस्थी रंजन कोटार स्वरूप मंजू देवी दिनेश सिंह वंदना शुक्ला दीपा सिंह कीर्ति अग्रहरि आनंदिनी रेनू चतुर्वेदी सुधा यादव आदि उपस्थित रहे।