कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

निपुण लक्ष्य एप का शिक्षक और अभिभावक करें अधिकाधिक प्रयोग : डायट प्राचार्य

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक प्रदर्शन सूचकों के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारियों डायट मेंटर्स एसआरजी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

अमन यात्रा , पुखरायां :  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक प्रदर्शन सूचकों के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारियों डायट मेंटर्स एसआरजी के साथ समीक्षा बैठक की गई। प्राचार्य ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में निर्धारित 2 घंटे का समय देने के साथ साथ निपुण एप के माध्यम से स्पॉट एसेसमेंट करने एवं उसकी गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। शिक्षक और अभिभावक भी अधिक से अधिक निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग करें। परियोजना द्वारा निर्धारित दीक्षा एप निपुण लक्ष्य एप और रीड एलांग एप प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल में होना अनिवार्य है।

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सितंबर माह में निपुण होने वाले विद्यालयों का नामांकन संस्थान को जल्द से जल्द प्रेषित करें। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं नामित एसआरजी के साथ बैठक करते हुए जनपद में गणित क्लब एवं विज्ञान क्लब के गठन और उसके कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान सहायक विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह अजब सिंह ईश्वरकांत मिश्रा डायट मेंटर विपिन कुमार शांत मोनिका गुप्ता अंशु सिंह रिचा शुक्ला एसआरजी अनन्त त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता संत कुमार दीक्षित धर्मेश द्विवेदी दिव्या गुप्ता साधना आदि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।

Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button